नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पिता और प्रेमी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने उसके पिता और प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा की गई पूछताछ में पीड़िता ने अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता की बहन ने कनखल थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। मामले की जांच के दौरान यह भी सामने आया कि किशोरी के प्रेमी ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी प्रेमी की पहचान प्रियांश पुत्र राजीव कुमार, निवासी संन्यासियों वाला, जसपुर (ऊधमसिंह नगर) के रूप में हुई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

पुलिस ने दोनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पंकज गैरोला ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण करवा लिया गया है और बयान दर्ज कर लिए गए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119