19, 20 और 21 अप्रैल को मध्यम से तेज बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ की आशंका

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में 18 अप्रैल से मौसम में बदलाव होगा। मौसम विभाग के अनुसार, 19, 20 और 21 अप्रैल को मध्यम से तेज बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ भी चल सकता है। लिहाजा, किसानों को भी अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेशभर के लिए 18 से येलो अलर्ट रहेगा। दूसरी ओर, देहरादून में शनिवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा था । न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा यानी 19.4 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड अगले दो दिन मौसम शुष्क रहेगा।

इसके बाद मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा । दून में अधिकतम तापमान 36.3 और पंतनगर में 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भी तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। कहीं-कहीं गर्म हवाएं भी बेहाल करने लगी हैं। बदरीनाथ समेत तमाम पहाड़ियों पर शनिवार को हल्का हिमपात हुआ। जबकि, निचले इलाकों में बादल बरसे। शनिवार दोपहर बाद बदरीनाथ के अलावा हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, फूलों की घाटी, नीती-माणा के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरी। इसके चलते बदरीनाथ धाम में महायोजना के काम भी प्रभावित हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के आरोपी के समर्थन में रैली करने पर होगी कार्रवाई
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119