काशीपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक की भीषण भिड़ंत, दो युवकों की मौके पर मौत

खबर शेयर करें

काशीपुर। ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद, थाना भगतपुर के ग्राम भदगवां निवासी ऋषभ (25) पुत्र राकेश सिंह और मोहित (28) पुत्र स्व. कल्याण सिंह महुआखेड़ागंज में किराये पर रहकर अलीगंज रोड स्थित प्रोलोफिक पेपर मिल में नौकरी करते थे। शनिवार रात करीब 8:30 बजे दोनों युवक फैक्ट्री से काम खत्म कर बाइक से महुआखेड़ागंज लौट रहे थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल

जैसे ही उनकी बाइक रेलवे फाटक से पहले रेड टेप फैक्ट्री के मोड़ पर पहुंची, सड़क पर जा रही लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने अचानक वाहन मोड़ दिया। इससे पीछे से आ रही बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  इंटरनेट बैंकिंग लॉग-इन के नाम पर डॉक्टर दंपति से 6.94 लाख की साइबर ठगी

घटना की सूचना राहगीरों ने पैगा चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर काशीपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कैंसर को देशव्यापी अधिसूचित बीमारी घोषित करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस -केंद्र व राज्यों से मांगा जवाब

पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119