शादी से पहले दुल्हन पॉजीटिव, सात फेरे लेकर अकेली गाड़ी में विदा हुई दुल्हन
लॉकडाउन अभी तक सैकड़ों शादियांं हो चुकी है। ऐसे में कई ऐसे मामले सामने आ चुके जहां दुल्हन कोरोना पॉजिटिव तो कभी दूल्हा कोरोना पॉजिटिव निकल रहा है। इसके बावजूद लोग पीपीई किट में शादी रचा रहे है। इससे पहले कई शादियां पीपीई किट पहनकर हो चुकी है। अब शादी के दो दिन पहले दुल्हन कोरोना पॉजिटिव निकल गई तो परिजनों में हडक़ंप मच गया। शादी को लेकर सरकार की गाइडलाइन का पालन जरूरी था ऐसे में दोनों पक्षों ने कोरोना टेस्ट कराया तो दुल्हन कोरोना पॉजिटिव निकल गई।मामला अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे से सटे मर्नसा गांव का है।
जहां शादी से दो दिन पहले दुल्हन सीमा कोरोना पॉजिटिव निकल आयी। सोमवार को मर्नसा गांव में रुद्रपुर से हरीश सिंह बारात लेकर पहुंचे। वर पक्ष के लोगों ने पीपीई किट में ही शादी के लिए मान गये। इस दौरान पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से अनुमति ले सोमवार को विवाह समारोह की तैयारिया शुरू हुई। दुल्हन सीमा पीपीई किट में मंडप में पहुंची तो दुल्हा हरीश पहले से ही पीपीई किट में जीवनसंगिनी का इंतजार कर रहा था। पंडित जी भी किट पहने हुए थे। पंडित जी ने मंत्रों के साथ दूल्हा.-दुल्हन के सात फेरे करवाएं। पीपीई किट में ही दूल्हा- दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। दूल्हा पक्ष से बारात में महज पांच और दुल्हन पक्ष से माता.पिता समेत कुल आठ लोग शामिल हुए। दुल्हन को ससुराल ले जाने के लिए बकायदा दूल्हा पक्ष से एक अतिरिक्त वाहन भी साथ लाया गया था जिसमें महज दुल्हन को ही ससुराल विदा किया गया। दुल्हन को ससुराल ले जाकर होम आइसोलेशन में रहना होगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com