मकान में गिरी सेमल के पेड़ की बड़ी टहनी, मकान क्षतिग्रस्त, पांच घायल


हल्द्वानी। मकान में सेमल का पेड़ गिरने से पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बमुश्किल बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार दमुवाढूंगा क्षेत्र के देवखड़ी नाला स्थित प्रीति पत्नी नीरज के मकान में सेमल के पेड़ की एक बड़ी सी टहनी गिर गई, जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय परिवार मकान के अंदर ही था, जिससे पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने बमुश्किल घर से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि विगत गुरुवार को भी सेमल के पेड़ की एक टहनी टूटी थी, जिससे प्रशासन को अवगत करा दिया गया था, वही हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग के अधिकारियों को तुरंत पेड़ काटने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसके बाद भी प्रशासन ने कार्यवाही करने में देरी कर दी, जिससे उनके पेड़ काटने से पहले ही शुक्रवार सुबह की दूसरा हादसा हो गया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए।

इधर वन विभाग फतेहपुर रेंज के वन क्षेत्रअधिकारी केआर आर्य से इस संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पेड़ को काटने की कार्यवाही शुरू की गई है, जो शाम तक पूरी हो जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com