उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन दर्दनाक सड़क हादसा, 12 मौतों के बाद पांच और मौतें

खबर शेयर करें

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में 12 लोगों की मौत को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि इस बीच एक और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शुक्रवार को चमोली में एक सूमो के गहरी खाई में गिरने के बाद आज शनिवार को एक कार उत्तरकाशी जिले में गिर गई। सडक़ हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सडक़ हादसे के बाद एसडीआफएफ और पुलिस-प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एक घायल यात्री को अस्पताल में भर्ती करवाया।


उत्तरकाशी जिले के धरासू- यमुनोत्री राजमार्ग मार्ग में ब्रह्मखाल के नजदीक एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में 06 लोग सवार थे। जिसमें 05 लोगों की मौत हो गई। आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, कार में 6 लोग सवार थे। जिनमें 5 की मौत की खबर है। जब कि एक गंभीर घायल बताया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती घोटाले की जांच रिपोर्ट सदन में रखी जाए


रेस्क्यू टीम मौके पर है। घटना शनिवार साढ़े 12 बजे की है जब यूके 10 ए  0571 उत्तरकाशी आ रही थी तभी अचानक वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना स्थल पर रेस्क्यू कार्य जारी है। मालूम हो कि शुक्रवार को चमोली जिले में एक सूमो के गिरने से दो महिला समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119