धनगढ़ी नाले के पास खड़ी पांच मोटर साइकिलों को बस ने मारी टक्कर, दो की मौत दो गंभीर घायल

हल्द्वानी। सोमवार को भारी बारिश के चलते धनगढ़ी नाले मे अत्याधिक पानी आने के कारण गर्जिया पुलिस कर्मियो ने वाहनो को धनगढ़ी नाले पर रोका हुआ था। तभी रामनगर की तरफ से आ रहीं बस सं- यूके 04पीए -0422 के चालक ने नाले पर खड़ी पांच को टक्कर मार दी।
जिसमे ललित पाण्डे पुत्र बालादत्त पाण्डे नि. दुर्गापुरी विजय टैन्ट हाउस के पास रामनगर, सत्यप्रकाश पुत्र स्व. श्यामलाल नि. जसपुर उ.सि.नगर घायल है, जिनका सीएचसी रामनगर में उपचार चल रहा है तथा विरेन्द्र शर्मा पुत्र देवीदत्त शर्मा नि. मनिला बिहार चोरपानी रामनगर उम्र 42 वर्ष, सुरेन्द्र सिंह पंवार पुत्र विशन सिंह पंवार नि. गंगोत्री बिहार कानिया उम्र 53 वर्ष को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com