प्रधान व उसके भाई के साथ हुई मारपीट पर पांच लोगों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण( अल्मोडा़)। तहसील सल्ट के जसकोट सराईखेत मे यहां कुछ लोगों ने प्रधान और उसके भाई के साथ मारपीट की। मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में प्रधान के भाई अनोद कुमार ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि गत 28 जनवरी को वह और उनके भाई प्रधान विनोद कुमार देर रात अपने साथी को छोड़ कर घर से लौट रहे थे, तभी पौड़ी गढ़वाल के कुछ लोगों ने उनके साथ जानलेवा मारपीट कर दी। साथ ही उन्हें अपने वाहन में डाल कर अपने साथ ले गए। इसके अलावा जेब से एटीएम कार्ड और नकदी भी छीन ली। वहीं दूसरे दिन उन्होंने गंभीर घायल अपने भाई को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
इसके बाद इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपियों को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्कूल गई छात्रा 48 घंटे से लापता


उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.02.2023 को अनोद कुमार पुत्र राम लाल निवासी ग्राम जसकोट पो० सराईखेत थाना सल्ट जनपद अल्मोडा द्वारा थाना सल्ट में तहरीरी सूचना अंकित करायी थी, इसी क्रम में थाना सल्ट थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रशाद की टीम ने अभियुक्त संजय धौलाखंण्डी पुत्र श्री जयानन्द निवासी ग्राम खेतू पो० सिन्दूणी थाना थलीसैण जनपद पौडीगढवाल (उत्तराखण्ड राज्य) सुरजीत सिह गुसाई उर्फ सूरज पुत्र श्री सतेन्द्र सिह गुसाई निवासी ग्राम केदारगली पो0 सिन्दूणी मल्ली थाना थलीसैण जनपद पौडीगढवाल (उत्तराखण्ड राज्य), राहुल गुसाई पुत्र श्री रणबीर सिह गुसाई निवासी ग्राम केदारगली पो0 सिन्दूणी मल्ली थाना थलीसैण जनपद पौडीगढवाल (उत्तराखण्ड राज्य), सुनील कुमार पुत्र श्री बचीराम निवासी ग्राम नौलापुर पो0 जाखडी थाना थलीसैण जनपद पौडीगढवाल (उत्तराखण्ड राज्य ), सूरज कुमार पुत्र हीरा लाल निवासी ग्राम नौलापुर पो० जाखणी थलीसैण जनपद पौडीगढवाल (उत्तराखण्ड राज्य) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119