नंदा देवी मेले के लिए कुमाऊनी व हिंदी गायन प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन 20 से शुरू

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा 17 अगस्त। अल्मोड़ा के ऐतिहासिक सुप्रसिद्ध नंदा देवी महोत्सव के तहत 01 सितंबर से 07 सितंबर 2022 तक होने वाले मेले में कुमाऊनी एवं हिंदी गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा अमरनाथ सिंह नेगी
सह सांस्कृतिक संयोजक/ मीडिया प्रभारी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जिसके लिए 20 अगस्त ,2022 को नंदा देवी गीता भवन में दोपहर 12:00 बजे से निर्णायक मंडल के अधीन गायन प्रतियोगिता का ऑडिशन होगा । ऑडिशन में जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग में गायन हेतु इच्छुक प्रतिभागियों जो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहते हैं। वह 20 अगस्त, 2022 को नंदा देवी मंदिर परिसर, अल्मोड़ा मैं 11:00 बजे से अपना नामांकन करवा सकते हैं। ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों को महोत्सव प्रारंभ होने की तिथि से पहले तक प्रतिदिन गायन विधा का अभ्यास भी कराया जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गौधाम हल्दूचौड़ में भजन कीर्तनों का दौर जारी -रात 12:00 बजे होगा श्रीकृष्ण प्रकटोत्सव


कमेटी का उद्देश्य महोत्सव को भव्य बनाने, विलुप्त हो रही संस्कृति के संरक्षण हेतु ,पर्यटन को बढ़ावा देने , एवं अन्य कई व्यवस्थाओं पर गठित मेला कमेटी द्वारा गति पूर्वक कार्य किया जा रहा है। सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक शोभायात्रा एवं नंदा देवी मंदिर परिसर व ऐडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज ,अल्मोड़ा मैदान मैं आयोजित मंचों पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भव्य बनाने के लिए नंदा देवी मंदिर एवं मेला कमेटी की कोर कमेटी द्वारा सह सांस्कृतिक संयोजक अमरनाथ सिंह नेगी को मीडिया प्रभारी मेला की जिम्मेदारी भी दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119