वनाग्निकाल में वन विभाग सतर्क, बड़ी घटना को किया काबू

खबर शेयर करें


पिथौरागढ़। वन विभाग वनाग्नि को लेकर सतर्क नजर आ रहा है। नगर से सटे वनपंचायत में अराजकतत्वों ने आग लगा दी। सूचना मिलते ही टीम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। 0.5 हेक्टेयर क्षेत्र आग से प्रभावित हुआ।

वनक्षेत्राधिकारी पूरन सिंह देउपा के नेतृत्व में वनाग्निकाल को देखते हुए वन विभाग की टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। शहर से लगी वन पंचायत लिन्ठूडा में अराजकतत्वों ने दोपहर एक बजे आग लगा दी। सूचना मिलते ही वनक्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीम रवाना हुई और कड़ी मषक्कत के बाद आग में काबू पा लिया गया तथा वनसम्पदा को भी कोई नुकसान नहीं हुआ हालांकि 0.5 हैक्टेयर भूमि आग से प्रभावित हुई। देउपा ने बताया कि आस-पास घरों तक आग पहुंच जाती तो जान-माल का खतरा पैदा हो जाता। टीम में वन दरोगा कैलाष चंद्र, वन रक्षक मनोज सिंह ज्याला सहित फायर वाचर मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने निकाला मसाल जुलूस
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119