वन विभाग ने पकड़ा ट्रक में अवैध रेता, 16 टायरा ट्रक सीज

खबर शेयर करें

अंजली पंत
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी हल्द्वानी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी, गौला के दिशा-निर्देशन में वन अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान मानसून गश्त के तहत वन सुरक्षा दल प्रभारी श्री प्रमोद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम दिनांक 8.07.2023 को किच्छा सितारगंज मार्ग पर नियमित गश्त पर थी। टीम को लगभग 10.53 pm पर एक 16 टायरा ट्रक तेजी से आता हुआ दिखाई दिया,उक्त ट्रक को जांच हेतु रोकने का इशारा किया गया। टीम को देखकर वाहन चालक डर की वजह से वाहन को मार्ग के किनारे रोककर भागने लगा, टीम द्वारा पीछा करने पर चालक पकड़ में नहीं आ पाया। वाहन 16 टायरा ट्रक संख्या UP26T-9526 की खाना तलाशी लेने पर वाहन उक्त में रेता लगभग 600 कुंटल लदा था तथा वाहन में रेता अभिवहन संबंधी कोई भी वैध प्रपत्र नहीं पाएं गये।

वाहन उक्त के चालक/ स्वामी द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन 2001) की धारा 41,42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किया गया है। उक्त वाहन को टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से ढोला वन चौकी परिसर में मुजाहिद वन बीटअधिकारी बाराकोली रेंज की सुपुर्दगी में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। टीम में प्रमोद सिंह बिष्ट प्रभारी सुरक्षा दल, दिनेश चंद्र बुधलाकोटी वन दरोगा, पान सिंह मेंहता, वन दरोगा सोनू कुमार, वन आरक्षी, वाहन चालक चंदन सिंह मौजूद थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आजू का जाइना बैटि, कब की अवा छ, गंगोलीहाट की पुनौली की प्रसिद्ध आठूँ के रंग में रमे ग्रामीण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119