मोटाहल्दू के भवानीपुर कृष्णा गांव में बाघ की दहशत, वन विभाग कर रहा गश्त
मोटाहल्दू (नैनीताल)। मोटाहल्दू क्षेत्र के ग्राम पंचायत खड़कपुर क्षेत्र के अंर्तगत भवानीपुर कृष्णा गांव में बाघ की दहशत दिखाई देने लगी है। इधर ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने विगत रविवार को इस बात की सूचना वन विभाग को दी है। उन्होंने बताया कि लगभग दो-तीन दिनों से भवानीपूर कृष्णा गांव में बाघ की दहाड़ सुनाई दे रही हैं।
वहीं बाघ ने एक मरी गाय को भी खाया है। बताया कि गांव में ही एक गौशाला में लगे कैमरों में भी बाघ की दहाड़ रिकार्ड है। जिससे स्थानीय लोगों में हदशत है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी चन्दन सिंह अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया था, ऐसे कुछ भी सबूत नहीं मिले हैं, फिर भी विभाग के गश्ती दल को वहां भेजा गया है, जो कि लगातर गश्त कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com