पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी मैं ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा l जागेश्वर विधानसभा के विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी मैं ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर श्री कुंजवाल ने कहा कि सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र की तरफ विशेष ध्यान देने की जरूरत है कोरोना संक्रमण काल के दौरान ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जाने गई । आज ₹50 लाख लागत का ऑक्सीजन प्लांट के कार्य का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में 4 सप्ताह बाद 15 बैंड को ऑक्सीजन मिलना प्रारंभ हो जाएगा तथा भविष्य में अस्पताल को मॉडल अस्पताल में विकसित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान श्री कुंजवाल द्वारा ₹2 लाख की लागत से थायराइड मशीन लगाने की भी घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि भविष्य में अवसर मिलने पर ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए ₹1करोड़ प्रतिवर्ष खर्च किया जाएगा ।उन्होंने उपजिलाधिकारी भनोली मोनिका, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी धौलादेवी तथा सभी चिकित्सकों व अस्पताल स्टाफ द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया । इस अवसर पर पूर्व सहकारिता अध्यक्ष प्रशांत भैसोडा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूरन बिष्ट संगठन मंत्री कुंदन बिष्ट ,कमल बिष्ट ,हरीश बिष्ट, गोविंद पांडे ,राजेंद्र सिंह ,राजन सिंह बिष्ट, रमेश बिष्ट, रमेश मेलकानी, मनोज रावत ,मुकेश पांडे ,शेर सिंह मदन सिंह, प्रकाश भारती ,रमेश चंद्र, जगदीश प्रसाद , दिनेश जोशी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119