पूर्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष/प्रवक्ता इन्टर कालेज शौकियाथल को विशेष अधिकार देकर प्रदेश में घूमने के बजाय पढ़ाने में लगाए सरकार -पीताम्बर पाण्डेय

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा।धौलादेवी के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने जारी बयान में सरकार से मांग की है कि इन्टर कालेज शौकियाथल में नियुक्त शिक्षक कुन्दन सिंह लटवाल को ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन छात्रों के भविष्य को देखते हुए विधालय से बाहर की दी गयी नोडल पद की जिम्मेदारी शीघ्र निरस्त की जाए।उन्होंने कहा कि कुन्दन लटवाल भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।जिसका लाभ देते हुए सरकार ने उनको दूरस्थ क्षेत्र के विधालय में स्थाई रूप से जाने के बजाय प्रदेश में सुविधानुसार अन्य जिम्मेदारी दी गयी है।जिससे उक्त शिक्षक माह में बहुत कम दिन विधालय में शिक्षण कार्य को समय दे पायेंगे। जिससे उक्त विषय के शिक्षण से छात्र वंचित रह जायेंगे।

भाजपा सरकार द्वारा अपने पदाधिकारी को इस तरह की जिम्मेदारी देकर छात्रों के भविष्य के साथ घोर खिलवाड़ किया जा रहा है जिससे उनकी कथनी और करनी स्पष्ट होती है।जिलाध्यक्ष ने छात्रहित में शासन से मांग की है कि अविलंब छात्रों के हित में उक्त शिक्षक को शौकियाथल में स्थाई रूप से शिक्षण कार्य में लगाया जाए एवं प्रदेश के अन्य विधालयों में दी गयी अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए।यदि शासन द्वारा इस मामले में अनदेखी की गयी तो क्षेत्रीय जनता एवं अभिभावकों को साथ लेकर वे वृहद जनांदोलन के लिए बाध्य होंगें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज के संस्थापक ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में दिए उद्यमिता के मूल मंत्र
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119