पूर्व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने डीआईजी से मुलाकात कर बताई समस्याएं
एस आर चंद्रा
हल्द्वानी (नैनीताल) पूर्व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल कुमाऊँ-मंडल का एक शिष्टमंडल जिसमै मंडलाध्यक्ष मनोहर सिंह नेगी सीसुब,संयोजक तारा दत्त शर्मा आईटीबीपी,ब्लाक अध्यक्ष हरी सिंह रावत एसएसबी,और ए के पाण्डे एसएसबी, श्री पी एस सलाथिया डीआईजी(प्रशासन) फ्रंटियर हेडक्वार्टर एस एस बी रानीखेत से शिष्टाचार मुलाकात की।आई जी साहब जरूरी सरकारी कार्य हेतु कैम्पस से बाहर थे,जिस पर निम्न बिन्दुवो पर चर्चा हूई। (1)जब तक CLMS-ON line की सुविधा सुचारू रूप से चालू नही हो जाती है, SSB जहा भी है सभी पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिको मदिरा मैनुअली यानि कि पहले की तरह मदिरा कार्ड पर दिया जायेगा और ट्रेन्जिट कैम्प एस एस बी काठगोदाम को भी निर्देशित कर दिया जायेगा।(2) 9 दिसंबर 2022 को गुरूप सैन्टर सीआरपीएफ कैम्पस काठगोदाम मै पूर्व केसबुक की होने वाले सम्मेलन जिस मै श्री पुष्कर सिंह धामी माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड शिरकश करेंगे, और हर प्रकार की मदत करंगे।
उन्होने ट्रेन्जिट कैम्प एस एस बी काठगोदाम को निर्देशित कर दिया है।(3) 9 दिसम्बर 2022 को होने वाले सम्मेलन मै उत्तराखंड के सभी जिलो के अध्यक्षो से निवेदन है कि वे सम्मेलन मै आने वालो की नामावली समय पर श्री दरवान सिंह बोहरा अध्यक्ष नैनीताल मोबाइल 9456407675,7983991304 को शीघ्र देने का श्रम करै ताकि पदानुसार रहने खाने पीने की ब्यवस्था की जा सके। इसी बहाने जो लोग कुमाऊँ-मंडल का भ्रमण नही किये है कर सकते है ज़िन्दगी मै इस से अच्छा सुनहरा मौका नही मिलेगा।आप सब लोगो को हमारी तरफ से आमंत्रण है।हम वेसवरी से आप का इन्तजार कर रहे है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com