चम्पावत में पूर्व प्रधान को 1.867 किलो चरस के साथ दबोचा
चम्पावत। पुलिस ने खेतीखान क्षेत्र के एक पूर्व प्रधान को 1.867 किलो चरस के साथ दबोचा है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पूर्व प्रधान मैदानी क्षेत्र में चरस की तस्करी करता था। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रीठासाहिब के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में चेकिंग की गई। इसी दौरान पुलिस ने पिकअप संख्या यूके 03 सीए 0737 में सवार पूर्व प्रधान मुकेश राज देउपा निवासी गंभीरगांव, खेतीखान के कब्जे से 1.867 किलो चरस बरामद की गई।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज किया गया है। जबकि घटना में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया है। पूछताछ में पूर्व प्रधान ने बताया कि वह स्वयं चरस तैयार कर मैदानी क्षेत्र में अधिक दाम में बिक्री के लिए ले जा रहा था। पूर्व प्रधान वर्तमान में टेंट का काम करता है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा आरक्षी मनोज कुमार और सुमित राणा शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com