पूर्व दर्जा राज्यमंत्री कर्नाटक ने मल्ली नैनी में बांटी क्रिकेट किट-

खबर शेयर करें

जगदीश चंद्र भट्ट की रिपोर्ट

नशे की गिरफ्त से दूर रहें युवा-

नैनी जागेश्वर :- पूर्व दर्जा राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक ने गांव चलो अभियान के तहत मल्ली नैनी में भी क्रिकेट किट का वितरण किया । इस अभियान के तहत उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य पूरे अल्मोड़ा जिले के सभी गांव में रहने वाले बच्चो को जो किसी भी खेल में अपनी रुचि रखते है, पर उनके पास खेल सामग्री नहीं है, जिस कारण वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में असफल हो रहे हैं। हम उनको खेल सामग्री देकर उनका उत्साह बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला सुरक्षा को लेकर डीएम वंदना सख्त -विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आज के नए युवकों के पास कोई रोजगार भी नहीं है और ना ही उनके पास कोई खेल सामग्री है जिस कारण नए युवक आज नशे की गिरफ्त में आने लगे है, जिससे युवकों का भविष्य खतरे में दिखाई देने लगा है। उन्होंने बताया कि इस परिस्थिति को देखते हुए वह अपनी तरफ से गांव के सभी नव युवकों को खेल सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व दर्जा राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनोला, ग्राम प्रधान खष्टी पांडे ,ग्राम प्रधान गौरव, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह, मोहन चंद ,चंदन भट्ट, पूरन चंद, राकेश भट्ट ,दीपक भट्ट ,कांग्रेस कार्यकर्ता महिमन भट्ट, विवेक सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119