दिल्ली में रामलीला के दौरान ढांचा गिरने से चार घायल

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली में एक रामलीला कार्यक्रम के दौरान एक पार्क में ढांचा गिरने से 11 वर्षीय बच्चे सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह ढांचा रोशनी के लिए बनाया गया था।


पुलिस के मुताबिक सोमवार रात 10.40 बजे बारिश के दौरान, 15 अगस्त पार्क, लाल किले में नव श्री धार्मिक रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला कार्यक्रम में रोशनी रखने वाली एक संरचना ढह गई। इस हादसे में 11 साल के एक बच्चे को चोटें आईं और उसे मैदान पर खड़ी एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धूमधाम से मनाया सातू आठू एवं जन्माष्टमी का पर्व


पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीना ने कहा, बच्चे की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है, लेकिन निगरानी में है। अन्य को मामूली चोटें आईं और वे खुद ही घटनास्थल से चले गए। डीसीपी ने कहा, कोतवाली पुलिस स्टेशन में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और फिलहाल जांच चल रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119