फायरिंग मामले में चार युवक गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। सोशल मीडिया पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे, पोनिया समेत अन्य हथियार बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रम्पुरा में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले गिल रिजॉर्ट के पास चीन नामक स्थान पर खड़े हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंची कर चार युवकों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में रम्पुरा निवासी शिवम चंद्रा उर्फ पांडा पुत्र महेश चंद्रा, विवेक गुप्ता उर्फ वांटेड पुत्र पप्पू, अरुण गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता और अनिकेत गुप्ता उर्फ ओमु पुत्र महेश गुप्ता शामिल हैं। वहीं कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मोहल्ले में दहशत फैलाने और विरोधियों को डराने के उद्देश्य से फायरिंग की थी। सभी हथियारों को सील कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119