फ्लैट दिलाने के नाम पर 24 लाख रुपये की ठगी -मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। फ्लैट दिलाने के नाम पर 24 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि रेरा अनुमति के नाम पर बड़ी रकम ऐंठने के बाद न तो पीड़ित को फ्लैट दिया गया और न ही पैसे वापस किए। पीड़ित की शिकायत पर मंडलायुक्त के हस्तक्षेप के बाद अब कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


रामनगर के दुर्गापुरी निवासी किशोर सिंह पुत्र मोहन सिंह ने आरोप लगाया कि हल्द्वानी में नैनीताल मुख्य रोड में एक स्कूल के पीछे रहने वाले प्रकाश चंद्र जोशी ने उन्हें फ्लैट देने का झांसा देकर ठगी की। प्रकाश ने किशोर को बताया कि उसके पास स्कूल के पीछे एक पुराना बैंक्वेट हॉल है, जिसे वह तोड़कर 7 मंजिला 8 टावरों में कुल 56 फ्लैट बनाने जा रहा है। प्रकाश ने किशोर से कहा कि वह रेरा की अनुमति के लिए फीस इकट्ठा कर रहा है और जो लोग यह फीस देंगे उन्हें 1800 वर्ग फीट का फ्लैट दिया जाएगा जिसकी कीमत 90 लाख रुपये है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर बुजुर्ग से 65 हजार ठगे

इस झांसे में आकर किशोर ने प्रकाश को 24 लाख रुपये दे दिए। लेकिन इसके बाद जब किशोर ने उक्त स्थान पर जाकर देखा तो वहां कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ था। जब उन्होंने प्रकाश से बात की तो वह एक साल तक पैसे लौटाने का आश्वासन देता रहा और अब फोन उठाना भी बंद कर दिया है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्रकाश चंद्र जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द कार्रवाई की बात कही गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119