ब्याज की रकम चुकान के नाम पर एक महिला से लाखों रुपए की धोखाधड़ी

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। ब्याज की रकम चुकान के नाम पर एक महिला से लाखों रूपए की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने मामले की शिकायत आयुक्त दीपक रातव से की जिसके बाद पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामड़ी आन सिंह फतेहपुर निवासी भावना बिष्ट पत्नी हेमंत सिंह बिष्ट ने आयुक्त रावत को शिकायती की थी कि उसके पड़ोस में रहने वाला प्रदीप सिंह डोगरा पुत्र रतन सिंह डोगरा ब्याज का काम करता है। 24 अप्रैल 2021 को उसकी बहन की शादी थी। उसके पति सेना से रिटायर्ड है और वर्तमान में मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं। वह अपनी बहन को सोने का सामान देना चाहती थी लेकिन पैसों की व्यवस्था नहीं होने के कारण उसने अपने पति को बिना बताए अपने पड़ोस में रहने वाले प्रदीप डोगरा से 2 लाख रुपए प्रतिमाह 10 प्रतिशत ब्याज के तौर पर ले लिए। जिसके बाद वह ब्याज की रकम हर महीने चुकाती भी रही। लेकिन जब वह ब्याज की रकम नहीं दे पाती थी तो आरोपी उसके जानने वालों से पैसे दिलाता था और उन्हें वह खुद ही रख लेता था जिसकी कोई रसीद भी वह नहीं देता था।

महिला का आरोप है कि उसने ब्याज के बदले उसे 17-18 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। आरोप है कि उसने उसका मकान भी हड़प लिया है लेकिन इसके बाद भी वह उसे धमकी देता रहता है और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके पति के नाम पर घर के कागजात गिरवी रखकर 18 लाख रुपए का लोन दिलवाया और उसके बाद उन पैसों को जबरन खातों से निकलवा कर अपने पास रख लिए। महिला का कहना है कि वह आरोपी उससे डरा धमका कर अब 77-78 लाख रुपए हड़प चुका है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रदीप डोगरा पुत्र प्रियांशु डोगरा, पत्नी गीता डोगरा के अलावा फाइनेंस कंपनी के एजेंट वीरेंद्र रावत व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो चाचाओं ने एक भतीजे की खुकरी मारकर की हत्या, दूसरा गंभीर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119