धोखाधड़ी…जमीन बेचने के नाम पर आठ लाख रुपये हड़पे

खबर शेयर करें

देहरादून। राजपुर क्षेत्र में प्लाट दिलाने की डील कर आठ लाख रुपये हड़प लिए गए। धोखाधड़ी को लेकर नरेश बसंल निवासी अरविंद मार्ग ने राजपुर थाने में केस दर्ज कराया। कहा कि परिचित के जरिए वह वीरेंद्र थापा निवासी कुआंवाला के संपर्क में आए। वीरेंद्र पीड़ित से राजपुर स्थित शहंशाही होटल में मिला। वहां जमीन के दस्तावेज दिखाए। कहा कि उन्हें मूल मालिक ने जमीन बेचने का अधिकारी दिया हुआ है। उन्होंने जमीन बेचने के लिए 90 लाख रुपये में डील की। डील चार अप्रैल 2019 को हुई। डील के बाद पीड़ित ने बतौर एडवांस आठ लाख रुपये का भुगतान कर दिया।

आरोप है कि इसके बाद उनके नाम पर रजिस्ट्री नहीं कराई गई। पीड़ित को पता लगा कि उनसे डील वाली जमीन की रजिस्ट्री किसी अन्य व्यक्ति के नाम हो गई है। पीड़ित ने रकम वापस मांगने की कोशिश की। आरोपी के नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। राजपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत -आरोपी कार चालक के खिलाफ जांच शुरू  
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119