जालसाजों ने युवक से छोटे निवेश पर बड़े रिफंड का लालच देकर 9.5 लाख रुपये ठगे
हल्द्वानी। जालसाजों ने एक युवक को छोटे निवेश पर बड़े रिफंड का लालच देकर 9.5 लाख रुपये की ठगी कर ली। युवक को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए कमाई का झांसा दिया गया था जिसके बाद उसने लगातार निवेश किया, लेकिन उसे कोई रिफंड नहीं मिला। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपे हुए कार्रवाई की मांग की।जानकारी के अनुसार मयूर विहार धानमिल निवासी रविशंकर ने पुलिस को सौंपी तहरीर कहा कि बीते 19 दिसंबर को उसके मोबाइल नंबर पर एक संदेश आया था। संदेश में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर निवेश कर कमाई का तरीका बताया गया था। आकर्षक रिटर्न का वादा सुनकर रवि शंकर ने 23 दिसंबर को ऑनलाइन निवेश शुरू कर दिया।
रवि ने पहले 10 हजार रुपये निवेश किए और बदले में उसे 15 हजार रुपये मिले। इसके बाद उसने 50 हजार रुपये लगाए और उसे 75 हजार रुपये का रिटर्न मिला। इस प्रकार रवि को यह भरोसा हो गया कि निवेश से वाकई मुनाफा हो सकता है। उसे टेलीग्राम ग्रुप में भी जोड़ दिया गया, जिसमें 70 लोग थे, जो सभी पैसे लगाकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। इसके बाद रवि ने 25 दिसंबर को 2 लाख रुपये और फिर कई और किस्तों में कुल 9,45,187 रुपये निवेश कर दिए, लेकिन किसी भी निवेश पर उसे कोई रिफंड नहीं मिला। जब रवि ने संपर्क किया, तो आरोपी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इधर कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com