फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान

खबर शेयर करें

हल्द्वानी, 17 अक्तूबर।
भारत और फ्रांस के बीच सांस्कृतिक व शैक्षिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से फ्रांस से आए 30 विद्यार्थियों के समूह ने शुक्रवार को काठगोदाम स्थित इंस्पिरेशन स्कूल का भ्रमण किया। इस दल के साथ दो शिक्षक — मैडम कैथरीन और मोनसियर रोमन भी उपस्थित रहे।

विद्यालय पहुँचने पर चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बल्यूटिया, प्रबंधक दीपक बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर और उपप्रधानाचार्या ममता तनेजा ने विद्यार्थियों का पारंपरिक तिलक व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इंस्पिरेशन के विद्यार्थियों ने विद्यालय की उपलब्धियों व उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर पर प्रस्तुति दी, वहीं फ्रांसीसी विद्यार्थियों ने अपने देश की विशेषताओं को साझा किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले आरोपी को राजस्थान से दबोचा — 18.80 लाख रुपये की ठगी का था मामला

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग गीत व नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरा माहौल उत्सवमय हो उठा। इसके बाद अतिथियों को हल्द्वानी बाजार का भ्रमण कराया गया, जहाँ उन्होंने स्थानीय हस्तशिल्प व उत्पादों की सराहना की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शनिवार 18 अक्टूबर को भी खुलेगा हल्द्वानी बाजार

दोनों देशों के विद्यार्थियों के बीच बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और शतरंज की मित्रवत प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं। फ्रांसीसी दल ने उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लेकर प्रसन्नता व्यक्त की।

यह कार्यक्रम फ्रांस के लियोन शहर स्थित संगठन ‘ला फ्रेहिंदी’ के तत्वावधान में आयोजित किया गया। संगठन की मिस तनुजा, मिस्टर हारून मेहता और मिस शिल्पा जैन का भी विद्यालय परिवार ने स्वागत किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने 09 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एम्बुलेंस) को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अंत में प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने सभी आगंतुकों को स्मृति चिह्न भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आपसी समझ और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन मधुमिता दास ने किया, जबकि संचालन आशुतोष नेगी, यशस्वी भंडारी, हसन सुहैल और अभिनव जोशी ने किया।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119