शुक्रवार प्रात: शीशमहल पहुंचेंगे गौला खनन संघर्ष समिति के लोग, छह बजे से करेंगे विरोध प्रर्दशन

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा धरने गुरुवार को 27वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को शीश महल गेट खुल रहा है, जिसमें गेट से कोई भी वाहन अंदर न जा सके इसके लिए रणनीति बनाई गई। गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चन्द्र जोशी ने सभी वाहन स्वामियों से कहा कि शीशमहल गेट पर प्रात: छह बजे सभी लोग पहुंचकर वहां अपना विरोध प्रर्दशन करेंगे। उन्होंने सभी वाहन स्वामियों को प्रात: शीशमहल गेट पहुंचने की अपील की।

उन्होंने बताया कि बरेली रोड से प्रात: पांच बजे बस से वह शीश महल गेट पर पहुंचेगे।
बैठक में जीवन कबडवाल, गुडड़ू बिरखानी, सुरेश चंद जोशी, भगवान धामी, प्रभारी नरेंद्र सिंह कार्की, नरेंद्र राणा, सावन पथनी, नवल जोशी, नवीन जोशी, पंकज दानू, वीरेंद्र सिंह दानू, रमेश कांडपाल, गणेश बिरखानी, खीमानंद बलसूनी, सुरेश जोशी, हेम दुम्का, मोहित दुम्का, मनोज बिष्टï, नवीन दुम्का, अमित भट्ट, बबलू बृजवासी, दिगंबर रावत, पप्पू रावत, देवेश धौनी के अलावा तमाम वाहन स्वामी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नदी पार कर रहे दो लोग बहे, एक की मौत  
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119