पत्नी से अवैध संबंध के शक में दोस्त की बेरहमी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद गांव में देर रात पत्नी से अवैध संबंधों के शक में एक युवक ने अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले सोते हुए दोस्त के सिर पर हथौड़े से वार किया और फिर दुपट्टे से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के नौगांव निवासी ललित और आरोपी धर्मेंद्र दोनों दोस्त थे। दोनों रावली महदूद के एक मकान में किराए पर रहकर सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते थे। शुक्रवार रात मकान के मालिक सुखबीर सिंह ने थाने पर सूचना दी कि उसके मकान में हत्या हो गई है। सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119