मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से रोष-

खबर शेयर करें

एसआर चंदा की रिपोर्ट

भिकियासैंण। भतरोंजखान निवासी दिनेश पाल के साथ 19 मई को टानी के समीप मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है कि अभी तक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रकाश जोशी और उसके साथियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय व्यापारियों ने आज थानाध्यक्ष भतरोंजखान को ज्ञापन सौंपकर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। ज्ञात रहे कि विगत 19 मई 2022 को दिनेश पाल के साथ टानी के समीप प्रकाश जोशी और उसके साथियों द्वारा मारपीट की गई घटना के 4 दिन बाद भी प्रकाश जोशी और उसके साथियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिससे गुस्साए भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय व्यापारियों ने थानाध्यक्ष से जल्दी कार्रवाई करने की मांग की और इस बाबत उन्हें ज्ञापन सौंपा। लोगों का आरोप है कि रानीखेत सीट पर कांग्रेस अपनी हार को पचा नहीं पा रही है और समाज में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ इनके कार्यकर्ता मारपीट कर रहे हैं मारपीट करने के बाद खुद झूठी शिकायत दर्ज करवा रहे हैं जो सरासर गलत है ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा

इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश भट्ट ग्राम प्रधान दयाल लाल वर्मा, ग्राम प्रधान टीडी कडाकोटी, जगत सिंह रावत, जगमोहन शर्मा, भैरव जोशी, प्रदीप बिष्ट, मनोज रावत, कैलाश चंद्र आर्य, सुरेश आर्य, अतुल आर्या ,मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद शरीफ, प्रमोद आर्य, विनोद कुमार, श्याम सिंह, पूरन सिंह, अनुज कुमार ,विनोद आर्या, जयपाल आर्य, राजेंद्र आर्य, संतोष कुमार, मदन सिंह कडाकोटी,, राम सिंह घुघत्याल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे
वहीं दिनेश पाल का कहना है कि प्रकाश जोशी पूर्व में भी उन्हैं जान से मारने की धमकी दे चुका है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119