तकनीकी शिक्षा मंत्री उनियाल द्वारा सरकारी कर्मचारियों की तुलना गधे से करने पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों में रोष, शिक्षक संगठन ने की बयान की निंदा

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल द्वारा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की गयी| उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल द्वारा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा सरकारी कर्मचारियों की तुलना गधे से करने पर शिक्षकों एवं कर्मचारियो की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तथा उनके द्वारा दिए गए इस बयान की घोर निंदा की गई।


सालों साल कठिन मेहनत करने के बाद कई इग्जाम पास करने के उपरान्त सरकारी नौकरी मिलती है, मंत्री द्वारा सरकारी कर्मचारियों की तुलना जानवर से करने पर सरकारी सेवकों की मेहनत का अपमान किया है तथा साथ ही धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने भी कर्मचारियों के विरोध में बयानबाजी की है, जिसकी उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन घोर निंदा करता है तथा एक स्वर में मांग करता है कि मंत्री जी तत्काल अपने बयान वापस लें तथा शिक्षको व कर्मचारियों से सार्वजनिक माफी मांगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन ना करने पर मुखानी थाने की दरोगा कोरंगा को अवमानना नोटिस किया जारी

उक्त कार्यक्रम में मनोज तिवारी, जिला अध्यक्ष डिकर सिंह पडियार, जिला मंत्री मदन मोहन सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष के अलावा नंदराम,कमल गिन्ती,प्रकाश फुलोरिया,मदन मोहन कश्मीरा,पूरन पन्त,सुभाष जुयाल,जगदीश सती,कमलेश सती,विपिन विहारी,विजय गुरूरानी, हरीश आर्य, रेखा उप्रेती, ममता मुरारी, ममता गुप्ता ,मनीषा जोशी, अरुणा पाठक, डॉ० वीना पाठक, हरीश बिष्ट, मनोज कपिल, अनुपमा बमेठा, विनोद जोशी, राजेंद्र चौहान, महेंद्र बिष्ट ,पूरन बिष्ट, निर्मल उपाध्याय, शकील अहमद ,जीवन खत्री, प्रदीप जयसवाल,हरीश शर्मा,मनोहर लाल,दीपक राठौर, गोपाल बिष्ट, शमशेर दिगारी,गोविन्द चन्द्रा,दीपक द्वर्गापाल,राकेश जोशी,रविशंकर,सुरेश जोशी,मनोज कुमार आदि थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119