गल्ला विक्रेताओं ने राशन न बांटने का किया ऐलान – लंबित बिलों का भुगतान, मानदेय और बीमे की मांग
अल्मोड़ा 5 जुलाई : सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने लंबित बिलों के भुगतान समेत अन्य मांगों पर कार्रवाई न होने पर खाद्यान्न वितरण ठप करने की चेतावनी है। गल्ला विक्रेताओं ने कहा है कि वह लंबे समय से अपनी मांगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन और सरकार उन पर कोई गौर नहीं कर रही है।
सस्ता गल्ला विक्रेता संघ जैंती और शहरफाटक की बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और एमडीएम के तहत बांटे गए राशन के बिलों का भुगतान करने, विक्रेताओं को मानदेय के साथ साथ उनका बीमा कराए जाने, ऑनलाइन कार्यों के लिए इंटरनेट का खर्च दिए जाने की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन सरकार और प्रशासन उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं कर रहा है। बैठक में तय किया गया कि संगठन 11 जुलाई को जिलाधिकारी को अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपेगा। इसके बाद भी उनकी मांग पर गौर नहीं किया गया तो वह खाद्यान्न का वितरण ठप कर देंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com