भिकियासैंण में सादगी के साथ मनाई गई गांधी जयंती-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण | महात्मा गाँधी और देश के पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर यहाँ तहसील मुख्यालय सहित समस्त विभागों में गाँधी जयन्ती मनायी गयी। वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में झंडा फहराने के बाद शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता और जागरूकता हेतु उपस्थित मतदाता विद्यालय स्टाफ और अभिभावकों सहित विद्यार्थियों को आवश्यक मतदान और स्वच्छता आग्रह की शपथ विद्यालय प्रबंधक शंकर दत्त फुलारा द्वारा दिलाई गयी | तत्पश्चात दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये |

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला पुलिसकर्मी के बाद अब सम्मोहन गिरोह ने कॉलेज की प्रोफेसर को अपने जाल में फसाने का किया प्रयास


कार्यक्रम में समाज सेवी दिनेश घुघत्याल, आचार्य शेखर जोशी , अभिभावक डॉ0
lमुकेश गुप्ता, टीडी शर्मा, .गोविन्द रावत, संदीप खुल्वै, आचार्या बीना सौंटियाल, नीलम आर्या, नीतूआर्या, मनीषा बिष्ट, अनीता बिष्ट आदि उपस्थित रहे |
वहीं विकाश खंड में बीडीओ प्रभारी शोहन लाल कौहली व ब्लाक प्रमुख चित्रा आर्य सहित सभी लौगों ने महाँत्मा गा़धी के जन्मदिन दिन पंर झंडा रोहण कर उनके मार्ग दिवश पर चलने को कहा।इस मौकै पर काँग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दीपक बिष्ट, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि चन्द्र शेखर, पूरन मावडी़, गुड्डू खान, जेपी नेगी के साथ ही समस्त ब्लाक स्टाफ मौजूद थे।
नगर पंचायत भिकियासैंण में अध्यक्षा अम्बुली देबी, व अधिशासी अधिकारी अनिरूद गौड़ ने झंडा रोहण कर आजादी अमृत महोत्सव पर सफाई कर्मचारियों को प्रसस्ति पत्र व कोविड किट वितरित की गयी। इस मौके पर देवगिरी गोस्वामी, महेन्द्र कुमार, उमेश नैलवाल,कपिल गोस्वामी, गीता, जगदीश चन्द्र, आदि नगर पंचायत स्टाफ मोजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119