गणेश महोत्सव आयोजकों को धमकी देने पर मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। दमवांढूंगा में आयोजित गणेश महोत्सव में उपद्रव करने और एक युवती को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने टेम्पो चालक और लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों ने गणेश महोत्सव को जबरन बंद कराने का प्रयास भी किया।
संगीता गुप्ता निवासी जवाहर ज्योति मल्ला चौफुला दमुवाढूंगा की ओर से पुलिस को मिली तहरीर में कहा गया है कि क्षेत्र के लोग गणेश महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। शुक्रवार को स्थानीय राजू आर्या उर्फ मक्खन और ब्रजेश कुमार शुक्ला शराब के नशे में गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान उन्होंने महोत्सव में उत्पात मचाना शुरू कर दिया।
आरोप लगाया कि दोनों ने रास्ते में उनके साथ अभद्रता की। विरोध करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों की धमकी से वह मानसिक तौर पर परेशान है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com