कार्तिक पूर्णिमा के दो दिवसीय कार्यक्रम में गंगा आरती का हुआ समापन

खबर शेयर करें

कलश प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

भिकियासैंण ( भिकियासैण) नगर पंचायत में गंगा आरती सेवा समिति से तत्वाधान में रामगंगा स्नान घाट पर दो दिवसीय कार्यक्रम गंगा आरती एवं स्वच्छता संकल्प समारोह का आज गंगा आरती से साथ समापन हो गया है।


आज बुधवार को दूसरे दिन लखनेश्वरी माँता चौखुटिया के सानिध्य में भजन कीर्तन हुए। नगर पंचायत भिकियासैंण क्षेत्र की माँताऐ, बहनें व बच्चो द्वारा पारंपरिक परिधान में गंगा आरती की गई। लखनेश्वरी माँता ने कहा गया कि हम सभी लोगो को गंगा सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए, तथा कभी भी गंगा को मैली व अपवित्र नहीं होने देना चाहिए गंगा हमारी माँता है। इसी क्रम में आज कलश सजावट प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए, जिनमें प्रथम दीक्षा नैनवाल, द्वितीय लोकेश नैनवाल, तृतीय मीनाक्षी जोशी रहे। नगर पंचायत भिकियासैंण व बाबा बाँणनाथ सोसाइटी द्वारा सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक के साथ ही प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन समिति के कार्यक्रम संयोजक कुबेर सिंह कडाकोटी ने किया,और उन्होंने क्षेत्र के सभी क्षेत्रीय लोगों, तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन सभी शिक्षक सस्थायो का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मामा पर नाबालिग भांजी को भगाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश जीना विधायक सल्ट ने भी शिरकत कार्तिक पूर्णिमा की सभी को बधाई दी। कार्यक्रम में लक्ष्मी दत्त नैनवाल, लीला बिष्ट, बीड़ी सती, संजय अग्रवाल, बालम नाथ, शंकर फुलारा, दिनेश उप्रेती, यूडी सत्यवली, कुलदीप गयाल, उमेश, नैनवाल, गंगा दत्त जोशी, गीता पन्त,नीता गोस्वामी,सीमा, हरीश जोशी, कैलाश तिवारी, किशन सिंह मेहता, बालम सिंह बिष्ट, मोहन सिंह नेगी आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119