दो युवक और तीन महिलाओं पर गैंगेस्टर की कार्रवाई
रुद्रपुर। आदतन अपराधियों पर पुलिस ने सख्ती बढ़ानी शुरू कर दी है। पुलिस ने दो युवक और तीन महिलाओं पर गैंग बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का अंदेशा जताया है। पांचों आरोपियों को गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है। सोमवार को एसएसआई कमाल हसन ने बताया कि पूर्व में पुलिस ने बंगाली कॉलोनी आजाद नगर किच्छा निवासी छत्रपाल पुत्र बलदेव प्रसाद, खेड़ा निवासी नईम पुत्र रईस अहमद, सिंगौटी चौकी चुरौली डाम बहेड़ी बरेली यूपी निवासी नुकता प्रसाद पुत्र रेवा प्रसाद, सिगौटी बरेली निवासी शान्ति देवी पत्नी बलदेव सिंह और बंगाली कॉलोनी आजाद नगर किच्छा निवासी वर्षा पत्नी छत्रपाल को हिरासत में लिया था। पांचों आरोपी एक संगठित गिरोह के रूप में काम करते हैं। इसका लीडर छत्रपाल है, जो अपने गैंग के सदस्य नईम आदि के साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है।
आरोप है कि इस गैंग से आम जनमानस और विद्यार्थी वर्ग खुद को असुरक्षित महसूस करता है। गैंग लीडर छत्रपाल एनडीपीएस में प्रतिबंधित नशीली दवाओं को गैर कानूनी तरीके से बेचने और अन्य आरोपी भी जेल में बंद हैं। आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई करने के लिए रुद्रपुर के कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने डीएम को पत्र दिया था। डीएम का आदेश मिलने पर पुलिस ने पांचों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com