गंगोलीहाट विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर श्रद्धालुओं के लिए खुला-जिलाधिकारी ने दिए आदेश

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट । विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर श्रद्धालुओं के लिए खुला।जिलाधिकारी ने दिए आदेश।विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर मंगलवार को श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खुल गया। पाताल भुवनेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष नीलम सिंह भंडारी ने बताया कि भारतीय पुरातत्व विभाग का गुफा को खोलने के लिए पूर्व में ही पत्र आ गया था लेकिन प्रदेश सरकार से स्वीकृति नही मिली थीं।

इधर मंदिर समिति के अध्यक्ष नीलम सिंह भंडारी ने बताया कि मंगलवार को उनके द्वारा जिलाधिकारी पिथौरागढ़ से मंदिर को खोलने के लिए दूरभाष पर वार्ता हुई। वही दिल्ली से आये तीर्थयात्रियों ने भी दूरभाष से जिलाधिकारी से वार्ता की तो इसपर जिलाधिकारी ने मंदिर समिति के अध्यक्ष को कहा कि उनके द्वारा मंदिर व गुफा को खोले जाने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है और जिलाधिकारी ने कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल नियमो के तहत श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएं। मंदिर समिति के अध्यक्ष नीलम सिंह भंडारी व उपाध्यक्ष जगत सिंह रावत,त्रिलोक सिंह भंडारी,संस्थापक पुरूष केशर सिंह दसौनी, कोषाध्यक्ष उमेद सिंह भंडारी,ग्राम प्रधान राधा रावल,लिपिक ललित सिंह रावल,मंदिर के समस्त गाइड व सदस्यों ने पुरातत्व विभाग तथा जिलाधिकारी का आभार प्रकट किया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला पुलिसकर्मी के बाद अब सम्मोहन गिरोह ने कॉलेज की प्रोफेसर को अपने जाल में फसाने का किया प्रयास
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119