उद्यान लगाओ, उद्यान बचाओ के संयोजक करगेती ने बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन कर मनाया जन्मदिन –

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण (अल्मोड़ा)। विकास खंड भिकियासैण के राजकीय प्राथमिक पाठशाला बधाण में नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती ने खीर बनवाकर अपना जन्मदिन मनाया। साथ ही दीपक करगेती द्वारा सभी बच्चों को जन्मदिन पर पेन,बॉक्स और कलम भी वितरित की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पिथौरागढ़ के व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

भिकियासैंण ब्लॉक में उपस्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला बधाण में वर्तमान में सबसे अधिक छात्र संख्या है, एक ओर जहां प्राथमिक विद्यालय बंद होते जा रहे हैं,वहीं यहां पर गुरुजनों के अथक परिश्रम और प्रयास से बच्चे निरंतर यहां पर एडमिशन ले रहे हैं।दीपक ने कहा कि भविष्य में भी विद्यालय के लिए जो संभव सहयोग होगा उसे दिया जाएगा। विद्यालय की अध्यापिका बबिता बिष्ट और भोजन माता ने इस आयोजन करने हेतु विशेष आभार प्रकट किया, और कहा कि यह एक अच्छी परंपरा है, इससे बच्चों का भी मनोबल बढ़ता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119