गौला, नंदौर नदी में खनन कार्य करने वाले वाहनों के फर्जी इंश्योरेंस मामले में होगी कार्रवाई : एसएसपी
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने लालकुआं कोतवाली का निरीक्षण करते हुए कोतवाली परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया। वहीं कोतवाली के ड्यूटी रजिस्टर में गड़बड़ी मिलने पर वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा को लाइन हाजिर कर दिया।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी मीणा ने कहा कि गौला एवं नंदौर नदी में खनन कार्य करने वाले वाहनों के फर्जी इंश्योरेंस मामले में पुलिस प्रशासन फर्जी इंश्योरेंस वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ धोखाधड़ी वाले मुकदमे में कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि फर्जी इंश्योरेंस करने वालों ने जहां राजस्व का भारी नुकसान किया, वहीं दुर्घटना होने पर क्लेम की संभावनाओं को भी नुकसान पहुंचाया, ऐसे फर्जी इंश्योरेंस वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त एक्शन लेते हुए इन नदियों से जुड़े एक-एक वाहन की जांच करेगा।
कोतवाली के ड्यूटी रजिस्टर में उन्होंने लापरवाही पायी, जिसमें डे अफसर की ड्यूटी नहीं लगाने पर इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के अलावा पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com