गौला खनन संघर्ष समिति को है 16 नवम्बर का इंतजार, रॉयल्टी के संबंध में निराशा जनक फैसला आने पर होगा आंदोलन
-बेरीपड़ाव गेट में बैठक कर बनाई रणनीति
हल्द्वानी। गौला खनन संघर्ष समिति की नजर 16 तारीख के होने वाले कैबिनेट बैठक में है और उसी दिन माननीय उच्च न्यायालय का भी फैसला एक राज्य एक रॉयल्टी के संबंध में आने वाला है। इधर गौला खनन संघर्ष समिति ने उसके बाद अगर निराशा जनक निर्णय आता है तो एक बहुत बड़े आंदोलन लड़ने के लिए कमर कस ली है। आज बेरीपडाव गेट के प्रभारी लक्ष्मण पाण्डे ,नवीन जोशी ने अपने गेट का संगठन का विस्तार किया।



जिसमें प्रधान शंकर जोशी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह मलवाल को संरक्षक जीवन सिंह बोरा को अध्यक्ष राकेश जोशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित भट्ट ,पूर्व प्रधान इन्द्र लाल, प्रदीप कुमार उपाध्यक्ष गणेश बिरखानी महामंत्री, भगवान शर्मा सचिव, राधेश्याम जोशी कोषाध्यक्ष ,लक्ष्मी दत्त जोशी उपसचिव, नवीन चंद्र जोशी उप कोषाध्यक्ष ,कैलाश पांडे मीडिया प्रभारी मनोज पांडे उपमीडिया प्रभारी, एवं लक्ष्मण कपकोटी, भुवन चंद्र ,राजेंद्र सिंह बिष्ट, ललित जोशी ,मोहनचंद जोशी, संतोष गरवाल ,हरेंद्र सिंह लटवाल, आनंद बल्लभ पाठक, मोहन पलडिया को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। बैठक में गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी, हेम चंद्र दुर्गापाल, इंदर सिंह नयाल, राजू चौबे ,कैलाश भट्ट ,सुरेश जोशी, शेखर कंडवाल आदि वाहन स्वामी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

बड़ी दुखद खबर -खैरना के पास रातीघाट में एक कार नदी में गिरी -तीन शिक्षकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
मोहान सफारी जोन पर्यटकों के लिए खुला, पहले ही दिन दिखी रौनक
मुख्यमंत्री धामी ने IAS अधिकारियों से कहा—“यह समय तेज गति और जनसेवा का है”