महिला चीता-स्पेशल को गौरा शक्ति चीता का दें नाम : डॉ. भरणे  

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने जनपदों के सभी थानों में नियुक्त महिला चीता-स्पेशल महिला स्क्वाड को गौरा शक्ति चीता स्क्वाड का नाम देने और इनका सभी थानों में गठन कर उनके नाम व मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी गौरा शक्ति चीता स्क्वाड को शाम के समय एक घंटा टीम बनाकर महिला अपराधों से संबंधित हॉट स्पॉट चिन्हित क्षेत्रों में गश्त करने को कहा है। उन्होंने मंडल में पुलिस की ओर से 50 बालिका इंटर कालेजों को गोद लेने की जानकारी दी है। बताया कि इसी वर्ष 20 जून को उन्होंने इस संबंध में निर्देश दिए थे। शुक्रवार को इस संबंध में उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस आदेश के अनुपालन की समीक्षा की।

समीक्षा बैठक में जानकारी मिली कि जनपद नैनताल ने 14, उधमसिंहनगर ने 15, अल्मोडा ने 7, चम्पावत ने 8 तथा पिथौरागढ व बागेश्वर ने 3-3 विद्यालयों को गोद लिया है। इस दौरान उन्होंने जनपदों के महिला दस्तों एवं गौरा शक्ति मॉड्यूल की समीक्षा भी की। बताया कि कुमाउं परिक्षेत्र के जनपदों के थानों में अब तक महिला डेस्क को कुल 6171 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमें से 3393 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। इनमें सर्वाधिक जनपद उधमसिंहनगर ने 1659 में 859 तथा नैनीताल ने 2051 में 936, अल्मोडा ने 891 में से 740, जनपद पिथौरागढ ने 716 में से 461, बागेश्वर ने 129 में से 101 तथा जनपद चम्पावत ने 725 में 296 प्रकरणों का महिला हैल्प डैस्क ने निस्तारण किया।  

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119