लोगों का मिल रहा अपार समर्थन, जीतकर करेंगे गांव का विकास : गोपाल अधिकारी

हल्द्वानी। ग्राम पंचायत हरिपुर तुलाराम अर्जुनपुर से ग्राम प्रधान प्रत्यासी गोपाल सिंह अधिकारी अपने बीडीसी के दौरान किए गए विकास कार्यों को लेकर चुनाव मैदान में हैं। बताया कि उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में गांव में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। जिसमें पूरी ग्राम पंचायत क्षेत्र को सोलर लाइटों से आच्छादित किया है। जिससे लोगों को पथ प्रकाश की व्यवस्था मिल रही है।

वहीं उन्होंने ग्राम पंचायत में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कांडपाल परिवार से समन्वय स्थापित कर ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया, जिससे लोगों को घर-घर तक पानी उपलब्ध हो रहा है। इसके अलावा सड़क, पुलिया, गूल आदि की मरम्मत कार्य किए हैं। इसके अलावा उन्होंने समय-समय पर कृषि विभाग से समन्वय स्थापित कर लोगों को सब्जी के पौधे एवं बीज की व्यवस्था कर किसानों को राहत दी है। साथ ही मृत्यु गोवंश की निस्तारण की व्यवस्था भी उन्होंने ग्राम पंचायत में की है।

वहीं विद्युत लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिन आने के लिए उन्होंने विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में सर्वाधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगवाए, जिससे लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल रही है। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य है कि वह अगले पंचवर्षीय कार्यकाल में जंगली जानवरों व आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए पूरी ग्राम पंचायत को निजात दिलाने के लिए तारवाड़ करवाएंगे। उन्होंने बताया कि वह भविष्य में भी इस ग्राम पंचायत को एक स्वच्छ और सुविधायुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

उन्होंने बताया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें लोगों को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों का उन्हें समर्थन मिल रहा है, उससे उन्हें अपनी जीत की पक्की उम्मीद है और जीतने के बाद वह अपने वादे के मुताबिक विकास कार्यों में खरा उतरेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com