उपभोक्ताओं की शिकायत पर डीएसओ के निर्देश पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान सील

काशीपुर। उपभोक्ताओं की शिकायत पर जांच के बाद डीएसओ के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक ने ढकिया गुलाबों में सरकारी सस्ते गल्ले की एक दुकान सील कर दिया। वार्ड नंबर 11 ढकिया गुलाबों व फसियापुरा में दलजीत सिंह की दुकान है। उपभोक्ताओं की ओर से राशन का वितरण ठीक ढंग से नहीं किए जाने की शिकायत की जा रही थी। इस पर 11 फरवरी को दुकानदार को राशन वितरण से संबंधित सभी अभिलेख प्रस्तुत करने और दुकान का निरीक्षण कराने को कहा गया।
इसका राशन डीलर ने कोई जवाब नहीं दिया। पूछने पर उसने बताया कि दुकान से संबंधित सभी अभिलेख बनवारी सिंह के पास हैं। बनवारी शिवलालपुर अमरझंडा के निलंबित राशन डीलर हैं। जुलाई 2024 से दलजीत सत्यापन कराए बगैर कोटा उठा रहा है। उसके द्वारा मासिक प्रगति रिपोर्ट भी नहीं दी गई। तमाम अनियमितताओं को देखते हुए जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक आशुतोष भट्ट ने दुकान सील कर दी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com