सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में फेल : खष्टी -महिलाओं के घर चलाने का बजट बिगड़ा

खबर शेयर करें


भवाली। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के आह्वान पर भवाली में जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में बेलगाम होती महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने केन्द्र सरकार व उत्तराखंड सरकार को कटघरे में लाकर खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में पूर्ण तरह फेल हो चुकी है। इस महंगाई से सबसे ज्यादा त्रस्त महिलाएं हैं। आम जनता महंगाई की मार झेल रही है।

रसोई गैस के दाम पूरे विश्व के मुकाबले भारत में सर्वाधिक हैं। महिलाओं का घर चलाने का बजट पूर्ण रूप से बिगड़ चुका है, वहीं वर्तमान में महंगाई दर सबसे उच्चतम स्तर पर 7.8 प्रतिशत तक पहुंच गई है। रसोई गैस से लेकर पेट्रोलियम उत्पाद या फिर आम जनता की आवश्यकता के दाल, चावल, आटा, सब्जी, दूध,  प्याज, टमाटर, अदरक आदि उच्चतर स्तर तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि यदि महंगाई कम नहीं हुई तो जनता चुनाव में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी। इस दौरान नगर अध्यक्ष जानकी आर्य, पूर्व पालिका अध्यक्ष भुवन सिंह अधिकारी, पूर्व पालिका अध्यक्ष दयाल आर्य, सभासद इंदरीश खान, कांग्रेस नेत्री शांति तिवारी, धनी दुम्का, जानकी, जया कपिल, सीमा आदि थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, एसटीएफ ने पकड़ी भारी मात्रा में नकली शराब
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119