सरकार अपने एक वर्ष के कार्यकाल में पूरी तरह फेल : उपाध्याय

खबर शेयर करें

पंतनगर। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता और कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के चम्पावत जिला प्रभारी डॉ० गणेश उपाध्याय ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपने एक वर्ष के संपूर्ण कार्यकाल में पूरी तरह फेल साबित हुई है। उत्तराखण्ड में 3 कैबिनेट मंत्रियों के पद रिक्त चल रहे हैं। जबकि 47 विधायकों वाली उत्तराखंड भाजपा तीनों कैबिनेट मंत्रियों की सीटों को भरने में असहज महसूस हो रही है तथा पार्टी में अंदरूनी फूट और कलह से घबरा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भारत जोड़ो यात्रा को कांग्रेस के लिए नाक रगड़ने वाले अहंकार में चूर बयान देकर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं।

प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। आम जनमानस रोजी रोटी के लिए तरस रहा है और मुख्यमंत्री को हैलीकॉप्टर की सैर से फुरसत नहीं मिल रही। किसानों का अभी तक गन्ने का भुगतान नहीं हो पाया और मूल्य निर्धारण भी अभी तक नहीं किया गया जिसको 1 महीने से ऊपर का समय हो चुका है। भाजपा अवहेलना के केस को हाईकोर्ट में दायर करने की डर की वजह से मात्र किसानों के धान का भुगतान कर रही है। अंकिता हत्याकांड के जन आंदोलन को पूरे उत्तराखंड में ही नहीं सम्पूर्ण देश भर में भी जन आंदोलन कुचलने की नाकाम कोशिश की गई है , आखिर भाजपा सीबीआई जांच से क्यों कतरा रही है । एक वीआईपी के नाम उजागर होने से सरकार में अफरा-तफरी के माहौल से बचने की वजह से सरकार बैकफुट में आई है। इस मामले में कांग्रेस चुप नहीं बैठने वाली है। प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी, खड़गे जी इस पर नजर लगाए बैठे हैं। कांग्रेस इस मामले को लेकर चुप नहीं बैठेगी। आज उत्तराखंड में 38000 पद रिक्त होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री विगत 1 साल से लटका रहे हैं। सरकार के विभिन्न विभागों के पदों को कम करने की नाकाम कोशिश की जा रही है। केवल घोषणा के अलावा कोई कार्य धरातल पर नहीं दिखाई दे रहे हैं। हम हाथ से हाथ मिलाने के तहत हर घर-घर व हर बूथ हर वार्ड तथा ग्राम सभाओं में जाकर भाजपा की केंद्र व प्रदेश की विफलताओं के बारे में अवगत कराया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119