बड़ी खबर…छह हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में ग्राम प्रधान गिरफ्तार

खबर शेयर करें

शौचालय निर्माण के एवज में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को जारी करने के नाम पर रिश्वत मांगने वाली महिला ग्राम प्रधान को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गिरधर नगर निवासी कौशल कुमार उर्फ सोनू, बिशनपुर निवासी जय सैनी और गोपाल नगर निवासी हरि शंकर शर्मा ने ग्राम पंचायत गिरधरनगर की ग्म प्रधान कविता गुम्बर के खिलाफ स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के उपरांत आई 12 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि को जारी करने के एवज में दो-दो हज़ार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए विजिलेंस के एसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक विजिलेंस दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गुरूवार को दोपहर करीब 12:30 बजे विजिलेंस टीम ने ग्राम गोपाल नगर के इर्द-गिर्द अपना डेरा जमा दिया।

इस बीच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कौशल कुमार उर्फ सोनू ग्राम प्रधान कविता कुमार के आवास पर पहुंचा। जैसे ही उसने रुपयों का लिफाफा कविता गुंबर को पकड़ाया। उसी समय विजिलेंस टीम ने कविता गुंबर को धर दबोच लिया। विजिलेंस टीम ने कविता गुंबर के हाथों को पानी में डूबाया तो केमिकल लगे नोटों से उनका हाथ लाल हो गया। रिश्वतखोरी के आरोप में ग्राम प्रधान कविता गुंबर को गिरफ्तार किए जाने की चर्चा गांव में फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस उपाधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि शिकायत से पहले टीम ने पूरे प्रकरण की जांच की थी और सभी तथ्य सही पाए जाने के उपरांत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। करीब 4 घंटे तक चली कार्रवाई के उपरांत विजिलेंस टीम गिरफ्तार की गई ग्राम प्रधान कविता कुमार को अपने साथ लेकर हल्द्वानी रवाना हो गई। टीम में निरीक्षक हेमचंद पांडेय,  मनोहर सिंह दसौनी, हेड कांस्टेबल दीप जोशी महिला हेड कांस्टेबल ममता तिवारी महिला कांस्टेबल दीपा टम्टा गिरीश जोशी के अलावा थाना गदरपुर से महिला उपनिरीक्षक कुसुम रावत सिपाही संजीव कुमार एवं बलवंत सिंह शामिल थे। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पिथौरागढ़ के व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119