ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में एलुमनाई मीट 2025 का भव्य आयोजन

भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में 11 अक्टूबर 2025 को एलुमनाई मीट 2025 का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें पुराने साथी अपने प्रिय परिसर में लौटकर पुराने यादों को ताजा करने और हंसी-खुशी के पलों को जीने के लिए एकत्रित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के निदेशक के भावपूर्ण संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रारंभिक यात्रा और आज की प्रतिष्ठा के बारे में एलुमनाई को अवगत कराया। इसके बाद आयोजित “यादों की सैर” (कैंपस वॉक) ने सभी के दिलों में पुरानी यादों को ताजा कर दिया।
दोपहर में “स्मृतियों का भोज” में पारंपरिक पहाड़ी व्यंजनों का आनंद लिया गया, जबकि “कहानियाँ और किस्से” सत्र में एलुमनाई ने अपने जीवन अनुभव और सफलता की प्रेरक कहानियाँ साझा कीं। इसी अवसर पर कुमाऊँ संस्कृति एवं विरासत केंद्र द्वारा तैयार विशेष कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया।
शाम को “रंगमंच – सांस्कृतिक संध्या एवं ओपन माइक” कार्यक्रम में एलुमनाई और वर्तमान विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बनाया। इस दौरान ग्राफिक एरा समूह के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कमल घनशाला ने स्वयं मंच संभालकर गीत प्रस्तुत किए। एलेगैंसिया क्लब द्वारा प्रस्तुत फैशन शो और “ऑपरेशन सिंदूर” नाट्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की डॉ. निधि भट्ट पंत ने किया। अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कमल घनशाला ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
दिन का समापन “तारों के नीचे रात्रि भोज” के साथ हुआ, जिसमें एलुमनाई और वर्तमान विद्यार्थी अपने छात्र जीवन की सुनहरी यादें साझा करते हुए अगली मुलाकात की उत्सुकता के साथ विदा हुए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com