ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में ‘MUN-ERA’ का भव्य शुभारंभ
भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में पहली बार आयोजित मॉडल यूनाइटेड नेशन्स MUN-ERA का गुरुवार को भव्य शुभारंभ हुआ। देशभर से आए प्रतिभागियों की उपस्थिति में हुए इस आयोजन की शुरुआत गरिमामयी गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

कार्यक्रम में परिसर के निदेशक ने मुख्य अतिथियों, विशिष्टजनों, संकाय सदस्यों और युवा प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए WordWhims Club की इस पहल की सराहना की। उन्होंने ग्राफिक एरा की प्रेरणादायी यात्रा और प्रो. (डॉ.) कमल घनशाला के दूरदर्शी विज़न का उल्लेख करते हुए कहा कि MUN छात्रों में वैश्विक मुद्दों की समझ, तार्किक सोच और जिम्मेदार निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने वाला सशक्त मंच है।
इस अवसर पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) अमित आर. भट्ट का संदेश भी पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसे मंच छात्रों में कूटनीति, सौदेबाज़ी और टीम वर्क जैसी महत्वपूर्ण क्षमताओं को निखारते हैं।
उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि प्रो. दिव्या उपाध्याय जोशी, निदेशक, UGC मलवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल रहीं। उन्होंने 1986 में अपने पहले MUN अनुभव को याद करते हुए कहा कि इस मंच ने उनके व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने MUN की शिक्षण शैली की तुलना प्राचीन यूनानी और बौद्ध परंपराओं से की, जहाँ संवाद और वाद-विवाद के माध्यम से ज्ञान का विस्तार होता था।
कार्यक्रम की अतिथि सम्मान सुश्री प्रभा सती, बोर्ड डायरेक्टर, Humana People to People India और पूर्व पदाधिकारी—DAI Global Health UK, यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो, UNICEF तथा यूरोपीय आयोग—ने MUN-ERA की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और निर्भीक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देते हैं।
उद्घाटन समारोह का विशेष आकर्षण विविधता और एकता को दर्शाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुति रही, जिसने अंतरराष्ट्रीय भावना और वैश्विक दृष्टिकोण को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया।
MUN-ERA के पहले दिन छह संयुक्त राष्ट्र निकायों—UNHRC, UNDP, UNFCCC, UNCSW, ECOFIN और इंटरनेशनल प्रेस—में प्रतिनिधियों ने पर्यावरणीय मानवाधिकार, लोकतांत्रिक समर्थन, नवीकरणीय ऊर्जा, लैंगिक समानता, अवैध वित्तीय प्रवाह और वैश्विक पत्रकारिता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की। इसके साथ ही लोकसभा मॉडल सत्र में राष्ट्रीय विषयों पर भी व्यापक विचार-विमर्श हुआ।
बौद्धिक विमर्श और ऊर्जा से भरी बहसों से परिपूर्ण MUN-ERA का पहला दिन उत्साहजनक रहा, जिसने प्रतिभागियों को अगले दिन की चर्चाओं और सीख के लिए प्रेरित किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ब्रेनवेव 3.0’ में भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल चैंपियन, 140 स्कूलों की हुई भागीदारी
नाबालिग साली से दुष्कर्म कर गर्भवती किया, आरोपी जीजा गिरफ्तार
पेड़ से लटका मिला, पूर्व ग्राम प्रधान पति का शव – पुलिस जांच में जुटी