उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आँचल दुग्ध संघ का भव्य नौ दिवसीय उत्सव
 
                -1 से 9 नवम्बर तक स्वास्थ्य, खेल, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला
लालकुआं। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, लालकुआं की ओर से दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के मार्गदर्शन में 1 नवम्बर से 9 नवम्बर तक भव्य नौ दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इन आयोजनों का उद्देश्य दुग्ध उत्पादकों, उपभोक्ताओं और आम जनमानस को शुद्ध दुग्ध उत्पादन, दूध आधारित पोषण एवं सहकारिता की भूमिका के प्रति जागरूक करना है।
संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि रजत जयंती पर्व को राज्यव्यापी उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की गई है, जिससे राज्य की प्रगति, किसानों की भागीदारी और महिलाओं की सशक्त भूमिका को उजागर किया जा सके।
कार्यक्रमों की मुख्य झलक
1 नवम्बर – शुभारंभ दिवस:
राज्य स्थापना सप्ताह का शुभारंभ सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय और राजकीय महिला चिकित्सालय, हल्द्वानी में मरीजों को नि:शुल्क आँचल दूध वितरण से होगा। संघ मुख्यालय लालकुआं में महिला दुग्ध उत्पादकों की गोष्ठी एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित होंगे।
2 नवम्बर – महिला दुग्ध समितियों की गोष्ठी:
रामनगर और कालाढूंगी में विशेष गोष्ठियाँ होंगी, जिनमें क्रमशः विधायक दीवान सिंह बिष्ट और बंशीधर भगत मुख्य अतिथि होंगे।
3 नवम्बर – जनसंपर्क अभियान:
नए सदस्यों को जोड़ने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार अभियान चलाया जाएगा।
4 नवम्बर – दुहान कार्यक्रम:
सभी दुग्ध समितियों में दुग्ध उत्पादन और गुणवत्ता सुधार पर आधारित चर्चा सत्र आयोजित होंगे।
5 नवम्बर – पशु चिकित्सा शिविर:
जनपद भर में 20 नि:शुल्क पशु चिकित्सा एवं टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे।
6 नवम्बर – साइकिल रेस प्रतियोगिता:
नैनीताल मुख्यालय में 25 किलोमीटर लंबी साइकिल रेस होगी, जिसमें विधायक सरिता आर्या प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगी।
7 नवम्बर – उपभोक्ता जागरूकता दिवस:
विद्यालयों में उपभोक्ता जागरूकता रैली और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
8 नवम्बर – प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक संध्या:
लालकुआं स्थित संघ मुख्यालय में “आँचल प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक संध्या” आयोजित होगी, जिसमें स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियाँ और पुरस्कार वितरण होगा।
9 नवम्बर – राज्य स्थापना दिवस का मुख्य समारोह:
नौ दिवसीय कार्यक्रमों का समापन राज्य स्थापना दिवस के भव्य आयोजन के साथ होगा, जिसमें उत्कृष्ट दुग्ध उत्पादकों, समितियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि यह रजत जयंती पर्व केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि किसानों, पशुपालकों और महिलाओं की मेहनत का प्रतीक है। “आँचल” ब्रांड उत्तराखंड की पहचान है, और इस आयोजन के माध्यम से उसकी महत्ता समाज के हर वर्ग तक पहुंचाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा और सचिव डेयरी विकास विभाग बी.आर.बी. पुरुषोत्तम के नेतृत्व में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को आम दुग्ध उत्पादकों तक पहुंचाने के लिए संघ निरंतर प्रयासरत है।
 
 
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

 हरिद्वार में अब तक 90 हजार से अधिक विवाह पंजीकृत -लिव-इन के 22 आवेदन निरस्त
हरिद्वार में अब तक 90 हजार से अधिक विवाह पंजीकृत -लिव-इन के 22 आवेदन निरस्त                                 महिला सुरक्षा से समझौता नहीं : SSP -लालकुआं की महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले तीन धरे
महिला सुरक्षा से समझौता नहीं : SSP -लालकुआं की महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले तीन धरे                                 थापला गांव में बीएसएनएल नेटवर्क बंद, ग्रामीण परेशान -विभाग ने जल्द सुधार का दिया आश्वासन
थापला गांव में बीएसएनएल नेटवर्क बंद, ग्रामीण परेशान -विभाग ने जल्द सुधार का दिया आश्वासन                                 शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, युवती निकली छह माह की गर्भवती -आरोपी पर केस दर्ज
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, युवती निकली छह माह की गर्भवती -आरोपी पर केस दर्ज