ग्राफिक एरा हिल मैराथन : भीमताल में फिटनेस और उत्साह का हुआ महाकुंभ

Ad
खबर शेयर करें

भीमताल, 13 अप्रैल 2025। रविवार की सुबह भीमताल की शांत और सुरम्य वादियाँ तब जीवंत हो उठीं जब ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित ग्राफियन हिल मैराथन 2025 – “माइल्स फॉर स्माइल्स” का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देशभर के साथ-साथ विदेशों से भी धावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे यह आयोजन फिटनेस, एकता और सामुदायिक भावना का प्रतीक बन गया। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कमल घनशाला के दूरदर्शी नेतृत्व में इस पहल का उद्देश्य शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक सुदृढ़ता और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच आपसी जुड़ाव को बढ़ावा देना रहा।

यूनिवर्सिटी परिसर के हरे-भरे मैदान में स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों की उपस्थिति ने आयोजन को भव्यता प्रदान की। इस मैराथन में कुल ₹5 लाख की इनामी राशि रखी गई थी, जिससे यह आयोजन न केवल सहनशक्ति और प्रतिस्पर्धा का मंच बना, बल्कि धावकों को पुरस्कृत करने का भी सुनहरा अवसर बना। प्रतिभागियों को उच्च गुणवत्ता के मैडल, प्रमाण पत्र, जलपान एवं उपहार प्रदान किए गए, जिससे उनका उत्साह कई गुना बढ़ गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी न्यामित्र हेल्पलाइन

मैराथन में समावेशिता और विविधता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न श्रेणियाँ निर्धारित की गई थीं, जिनमें 21 किमी ओपन, 21 किमी वेटरन्स, 5 किमी स्कूल छात्रों के लिए, 5 किमी ग्राफिक एरा छात्रों के लिए, और 2 किमी “रन फॉर फन” शामिल थीं। प्रत्येक श्रेणी में पुरुषों और महिलाओं को समान पुरस्कार राशि प्रदान की गई, जो ₹70,000 तक थी। इस आयोजन को और अधिक ऊर्जावान और आकर्षक बनाने के लिए पूर्व-कार्यक्रम के तहत ज़ुम्बा और वार्मअप सत्र आयोजित किए गए, जबकि पोस्ट इवेंट सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इसे एक पूर्ण फिटनेस उत्सव का रूप दे दिया।

धावकों ने यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदत्त रंग-बिरंगे टी-शर्ट पहनकर भीमताल की हरी-भरी पगडंडियों पर दौड़ लगाई। सुबह 6 बजे 21 किमी दौड़ की शुरुआत भीमताल कैंपस के निदेशक द्वारा की गई, जबकि 7 बजे 5 किमी दौड़ रवाना की गई। घुड़सवारों और बाइक राइडर्स के साथ मैराथन के झंडों ने पूरे माहौल को और भी जीवंत बना दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  होटल में नशे में मिले आईआईटी के 50 से ज्यादा छात्र

कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ, जहां विजेताओं को उनके प्रदर्शन और खेल भावना के लिए सम्मानित किया गया। 21 किमी ओपन पुरुष वर्ग में स्टीफन कोस्गेई (केन्या), बिपिन जोशी और सिंतायहु डिंक्सा (इथियोपिया) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि महिला वर्ग में हीवेट टेवलडे (केन्या) ने प्रथम स्थान और रेनू सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 21 किमी वेटरन्स पुरुष वर्ग में दीपक सिन्हा, चरण सिंह और कमलेश कुमार विजयी रहे, जबकि महिला वर्ग में नीमा बिष्ट ने प्रथम स्थान हासिल किया।

5 किमी स्कूल छात्रों की दौड़ में लड़कों में मोहित, धीरज सिंह बिष्ट और अजय ने शीर्ष स्थान प्राप्त किए, वहीं लड़कियों में निशा जाटव, मधु पंवार और काजल कुमारी ने बाज़ी मारी। 5 किमी ग्राफिक एरा छात्रों की श्रेणी में लड़कों में सुधांशु साहू, ललित सिंह और रोहित बोरा, तथा लड़कियों में प्रिया मेहरा, दीक्षा और कामना बिष्ट विजयी रहीं। 2 किमी “रन फॉर फन” में शशिकांत, शिवाली सागर और डॉ. नेहा जोशी लकी ड्रा के माध्यम से विजेता बने।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड बोर्ड रचेगा इतिहास, 19 अप्रैल को जारी होगा रिजल्ट

सभी प्रतिभागियों की उत्साही भागीदारी को सराहते हुए विशेष स्मृति चिह्न भी प्रदान किए गए। इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों और भाग लेने वाले सभी लोगों को बधाई दी गई, और अगले वर्ष के संस्करण को और भी शानदार तथा समावेशी बनाने का वादा किया गया। ग्राफियन हिल मैराथन 2025 ने सिद्ध कर दिया कि हर कदम में मुस्कान और हर दौड़ में जीवन की ऊर्जा बसती है।

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119