धरोहर बाल आश्रय केंद्र में ग्राफिक एरा एनएसएस भीमताल इकाई ने किया जनसेवा कार्यक्रम

खबर शेयर करें

भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर की एनएसएस इकाई ने मंगलवार को धरोहर बाल आश्रय केंद्र में सार्थक जनसेवा एवं आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के बीच दया, सामाजिक जिम्मेदारी और खुशी की भावना को बढ़ावा देना था।

स्वयंसेवकों ने सबसे पहले बच्चों से आत्मीय बातचीत कर उन्हें सहज माहौल प्रदान किया। इसके बाद चित्रकला सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के रूप में उकेरा। एनएसएस टीम ने शिक्षा को रोचक बनाने के लिए गणित के सरल अभ्यासों को खेलों और चुनौतियों के रूप में प्रस्तुत किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुख्यमंत्री धामी स्वच्छता में लापरवाही पर नाराज, उठाई झाड़ू -कठोर कार्रवाई की चेतावनी

नृत्य, गीत-संगीत और नैतिक कहानियों ने बच्चों में उत्साह भर दिया। सामूहिक भोजन ने संबंधों में और अधिक आत्मीयता लाई। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस इकाई ने बच्चों को खेल सामग्री भेंट की, जिससे बच्चे अत्यंत प्रसन्न हुए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धौलछीना से लापता 18 वर्षीय युवती बागेश्वर से बरामद

एनएसएस के आदर्श ‘Not Me But You’ की भावना को दर्शाता यह कार्यक्रम निःस्वार्थ सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। इकाई ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119