रजत जयंती पर महिला दुग्ध समितियों में सामूहिक गोष्ठियां आयोजित

खबर शेयर करें

लालकुआं/कालाढूंगी/रामनगर। नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, लालकुआं द्वारा आयोजित राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह के अंतर्गत रविवार को कालाढूंगी एवं रामनगर क्षेत्रों की महिला दुग्ध समितियों की सामूहिक गोष्ठियाँ आयोजित की गईं। इन गोष्ठियों में लगभग 40 महिला दुग्ध समितियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। संघ से जुड़े लगभग 25 हजार दुग्ध उत्पादक राज्य स्थापना की रजत जयंती को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। कार्यक्रमों में दुग्ध उत्पादन, गुणवत्ता नियंत्रण और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

कालाढूंगी क्षेत्र की महिला दुग्ध समितियों की सामूहिक गोष्ठी दूध समिति चांदनी चौक में आयोजित हुई, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक बंशीधर भगत ने महिला दुग्ध उत्पादकों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें डेयरी व्यवसाय में नई तकनीक अपनाने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। कालाढूंगी क्षेत्र में 470 से अधिक दुग्ध उत्पादक इस अवसर पर उपस्थित रहे।

रामनगर क्षेत्र की महिला दुग्ध समितियों की गोष्ठी मंदिर प्रांगण बैड़ाझाल में आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला दुग्ध उत्पादक सदस्य शामिल हुईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने उपस्थित महिलाओं को दुग्ध उत्पादन से संबंधित योजनाओं और सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

आँचल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि आँचल ब्रांड उत्तराखंड की ग्रामीण आत्मनिर्भरता और महिला शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिला दुग्ध उत्पादक अपनी मेहनत और गुणवत्ता के प्रति समर्पण से आँचल को राष्ट्रीय पहचान दिला रही हैं। उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और आँचल संघ प्रत्येक उत्पादक तक आधुनिक तकनीक, पशु स्वास्थ्य सेवाएँ और प्रशिक्षण सुविधाएँ पहुँचाने के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संघ डिजिटल भुगतान प्रणाली, वैज्ञानिक दूध परीक्षण और कोल्ड चेन विस्तार के माध्यम से पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करेगा।

कार्यक्रम में पीड़ित पशुपालक परिवार को डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए।

कार्यक्रम का संचालन प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री तरुण बंसल, कालाढूंगी मंडल अध्यक्ष विपिन जंतुवाल, सामाजिक कार्यकर्ता विपिन चंद्र जोशी, दुग्ध संघ उपनिदेशक संजय उपाध्याय, संचालक दीपा बिष्ट, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, पी एंड आई सुभाष बाबू, महिला डेयरी सहायक प्रबंधक गीता ओझा, प्रभारी पर्वतीय कृपाल सिंह, राजेंद्र दुम्का, खलील अहमद, शांति कोरंगा, मुन्नी आर्या, मोहन जोशी, कमलेश कुमार, रमेश मेहता, रमेश आर्या, विपिन तिवारी, हेमंत पाल, मीना रौतेला सहित बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119