गुस्साए ग्रामीणों ने फोरलेन सड़क का निर्माण रोका, प्रदर्शन

खबर शेयर करें

हल्दूचौड़ (नैनीताल)। 

रामपुर से काठगोदाम के बीच बनाई जा रही फोरलेन सड़क को मोतीनगर के पास टेडी मेडी किए जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने सीधा करने एवं सड़क किनारे सर्विस लाइन बनाने की मांग को लेकर मोतीनगर रेलवे क्रॉसिंग के समीप ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर बेमियादी धरना आज दूसरे दिन जारी रहा धरना स्थल पर पूर्व विधायक नवीन दुम्का भी ग्रामीणों को समर्थन देते सड़क को सीधा करने की बात कही।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  करंट से युवक की मौत में मकान स्वामी पर केस

             राष्ट्रीय राजमार्ग 109 का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था द्वारा मोतीनगर रेलवे क्रॉसिंग के समीप सड़क को बेतरतीब ढंग से टेढ़ा-मेढ़ा किया जा रहा है। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार सुबह निर्माण कार्य रुकवा दिया। उन्होंने मौके पर ही प्रदर्शन करते हुए बेमियादी धरना शुरू कर दिया है।

धरना-प्रदर्शन के दौरान मौजूद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण उक्त क्षेत्र में सीधी रोड बनाने के स्थान पर टेढ़ी-मेढ़ी सड़क बनाकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहा है, साथ ही सड़क के समान्तर सर्विस लेन भी नहीं बनाई जा रही है। इससे गांव के लोगों को सड़क पर आने जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के आरोपी के समर्थन में रैली करने पर होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि यदि अविलंब संबंधित विभाग एवं प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। आज रविवार को धरना दूसरे दिन भी देर शाम तक धरना प्रदर्शन जारी था। इस दौरान मुख्य रूप से आज रविवार को पूर्व विधायक नवीन दुम्का, इंदर सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान हरीश भटट, प्रधान विपिन जोशी,भजन सिंह मेहरा, हरीश भट्ट, चंद्रशेखर पंत, विपिन जोशी, सचिन कुमार, मोहन, भानु पाण्डे, बलवंत मेहरा, शेखर नागिला, नंद किशोर लोशाली, त्रिलोक सिंह, धन सिंह नेगी, भोपाल सिंह पपोला, भास्कर, तारा दत्त नागिला समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अतिथि महिला शिक्षकों को भी मिलेगा प्रसूति व मातृत्व अवकाश         

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119